अपनी उम्र कम करने में जुटे अमेरिकी मिलियनेयर ने शरीर से निकलवाया प्लाज़्मा

जवान दिखने के लिए ₹17 करोड़/वर्ष खर्च करने वाले अमेरिकी मिलियनेयर ब्रायन जॉनसन ने दावा किया है कि उन्होंने अपने शरीर से प्लाज़्मा निकलवा दिया है और उसे एल्बुमिन प्रोटीन से रिप्लेस करवाया है। यह प्रोटीन ब्लड प्लाज़्मा में पाया जाता है। उन्होंने इसे अपने बेटे से ब्लड ट्रांसफ्यूज़न लेने से जुड़े एक्सपेरिमेंट का दूसरा चरण बताया।

Load More