अपना ऑफिस बेंगलुरु से पुणे शिफ्ट करेगा टेक फाउंडर, 'भाषा संबंधी बकवास' को बताया ज़िम्मेदार

बेंगलुरु स्थित एक टेक कंपनी के फाउंडर ने कहा है कि वह 6 महीने के अंदर अपना कार्यालय पुणे शिफ्ट कर लेंगे। उन्होंने कहा, "अगर यह भाषा संबंधी बकवास जारी रही तो मैं नहीं चाहता कि मेरे गैर-कन्नड़ भाषी कर्मचारी...अगला 'शिकार' बनें।" हाल ही में बेंगलुरु में एक महिला बैंक मैनेजर पर ग्राहक ने कन्नड़ बोलने का दबाव बनाया था।

Load More