अपने रेस्टोरेंट 'बेस्टियन' से कितना कमा रहीं शिल्पा शेट्टी और वो क्यों बन गया है स्टेटस सिंबल?

इंफ्लुएंसर हर्षक सिन्हा ने बताया है कि ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट 'बेस्टियन' स्टेटस सिंबल बन गया है क्योंकि वो काफी लग्ज़ीरियस है। वहां खाने के लिए काफी पहले कम-से-कम ₹2000 देकर एडवांस बुकिंग करानी पड़ती है और वहां 2 घंटे से ज़्यादा देर तक बैठ भी नहीं सकते हैं। बकौल सिन्हा, बेस्टियन की आमदनी कम-से-कम ₹10 करोड़/माह है।

Load More