अपनी शोक सभा के दिन घर पहुंचा गुजरात का शख्स, किसी और का अंतिम संस्कार कर चुका था परिवार
मेहसाणा (गुजरात) में 43-वर्षीय शख्स बृजेश सुथार उर्फ पिंटू अपनी शोक सभा वाले दिन ज़िंदा घर पहुंच गया। बकौल रिपोर्ट्स, स्टॉक मार्केट निवेशों के चलते आर्थिक तनाव से गुज़र रहे बृजेश 27 अक्टूबर को बिना बताए घर से चले गए थे। कुछ दिन बाद एक ब्रिज के पास मिले शव को परिवार ने बृजेश का मानकर अंतिम संस्कार कर दिया।