अपने हथियारों पर घमंड करने वाले आज मलबे के ढेर में दबे हैं: पाक को लेकर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीकानेर (राजस्थान) में 'ऑपरेशन सिंदूर' व पाकिस्तान का ज़िक्र कर कहा, "अपने हथियारों पर घमंड करने वाले आज मलबे के ढेर में दबे हैं।" उन्होंने कहा, "22 तारीख के (पहलगाम) हमले के जवाब में हमने 22-मिनट में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए...पाकिस्तान संग ना ट्रेड होगा ना टॉक...सिर्फ पीओके पर बात होगी।"