अपनी गाड़ी खरीदने का सपना पूरा और सस्ते में काम - जानिए कैसे
हर व्यक्ति नई चमचमाती कार खरीदने का सपना देखता है। लेकिन अगर यह लोन लेकर खरीदी जाती है, तो हर माह किस्त का भार आ जाता है और कार चलाने का खर्च अलग से बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप SIP का सहारा लेते हैं तो ब्याज से मुक्ति के साथ- साथ कमाई भी हो सकती है।