अपनी बचत से गांव में स्कूल खोलने के लिए फल विक्रेता को पद्मश्री से किया गया सम्मानित
अपनी बचत से गांव में स्कूल खोलने वाले मंगलुरु (कर्नाटक) के 65-वर्षीय संतरा विक्रेता हरेकला हजब्बा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। हजब्बा को स्कूली शिक्षा नहीं मिल पाई थी जिसके बाद उन्होंने अपने गांव के हर बच्चे को शिक्षित करने के सपने के साथ अपनी सारी बचत स्कूल के लिए खर्च कर दी।