अफेयर है या फिर बहुत शर्मीले हैं: 'चीटिंग' करते पकड़े गए CEO के मुंह छिपाने पर कोल्डप्ले के क्रिस

महिला संग बांहों में बांहें डालकर कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट देख रहे टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ ऐंडी बायरन के स्क्रीन पर दिखते ही मुंह छुपाने पर बैंड के क्रिस मार्टिन ने कहा था, "या तो इनका अफेयर है या फिर बहुत शर्मीले हैं।" यह वीडियो वायरल हो गया है। बायरन शादीशुदा हैं जबकि महिला उनकी कंपनी की एचआर हेड है।

Load More