अफसर ने गला दबाने का प्रयास किया, कहा- वायुसेना में हूं, मत उलझो: बेंगलुरु केस में अरेस्ट शख्स

बेंगलुरु (कर्नाटक) में आईएएफ अधिकारी के साथ रोड रेज केस में गिरफ्तार किए गए विकास कुमार ने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने उसका गला दबाने की कोशिश की। कुमार ने कहा कि अधिकारी ने उसके हाथ को दांते से काटने का प्रयास किया व उसका फोन फेंफा। कुमार ने कहा, "अधिकारी ने बोला, 'वायुसेना में हूं...मेरे साथ मत उलझो'।

Load More