अबू धाबी में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने में मदद करेगी OpenAI

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनी ओपनएआई अबू धाबी में एक 5 गीगावाट का डेटा सेंटर कैंपस विकसित करने में यूएई की मदद करेगी। यह दुनिया में ओपनएआई या उसकी प्रतिद्वंद्वी द्वारा घोषित किसी भी मौजूदा एआई इंफ्रास्ट्रक्चर (मोनाको) से बड़ा होगा। इसे अबू धाबी स्थित प्रौद्योगिकी समूह जी42 के साथ साझेदारी में विकसित किया जाएगा।

Load More