अब अपना अलग मेसेजिंग ऐप 'डायरेक्ट' नहीं लाएगा इंस्टाग्राम, परीक्षण कर रहा बंद

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने अलग मेसेजिंग ऐप 'डायरेक्ट' का परीक्षण बंद करने की पुष्टि की है। सोशल मीडिया सलाहकार मैट नवारा द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक ऐप नोटिफिकेशन के अनुसार, यूज़र्स की बातचीत खुद-ब-खुद इंस्टाग्राम के मुख्य ऐप पर आ जाएगी और कंपनी 2017 में शुरू हुए इस अलग ऐप का सपोर्ट अगले महीने बंद करेगी।

Load More