अब ओला स्कूटर को स्मार्टवॉच से करें कंट्रोल, स्कूटर स्क्रीन पर दिखेगा मैच का स्कोर
ओला इलेक्ट्रिक ने मूवओएस5 अपडेट रोलआउट किया है जो एस1 और रोडस्टरX स्कूटर मॉडल्स के लिए उपलब्ध है। इसमें नया स्मार्टवॉच ऐप फीचर जोड़ा गया है जिससे वियर ओएस स्मार्टवॉच से स्कूटर को लॉक या अनलॉक करना, ट्रंक खोलना, बैटरी स्टेटस देखना संभव है। इस अपडेट के बाद स्कूटर की स्क्रीन पर लाइव क्रिकेट स्कोर और वॉट्सऐप नोटिफिकेशन भी दिखेंगे।