अब कोई बैकबेंचर नहीं! फिल्म से आइडिया लेकर केरल में स्कूलों ने अपनाया ये गजब का प्लान

मलयालम फिल्म 'स्थानार्थी श्रीकुट्टन' से प्रेरित होकर केरल के कई स्कूलों में विद्यार्थियों के बैठने की नई व्यवस्था अपनाई जा रही है। इसमें विद्यार्थी U-आकार में बैठते हैं ताकि शिक्षक सभी को देख सकें और कोई बैकबेंचर ना हो। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इसकी तारीफ करते हुए कहा, "दिलचस्प प्रयोग लगता है...मैं बैकबेंच मिस करूंगा...अगर वे नहीं रहे तो।"

Load More