अब खाना भी पहुंचाएगी रैपिडो; फूड डिलीवरी मार्केट में होने जा रही एंट्री
बाइक व कैब सर्विस ऐप रैपिडो जल्द भारत के ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट में अपना विस्तार करने जा रही है। रैपिडो के फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म का नाम 'Ownly' रखा गया है। बकौल रिपोर्ट्स, यह रेस्टोरेंट से 8-15% तक कमीशन लेगा जो स्विगी और ज़ोमैटो के कमीशन से कम है। गौरतलब है कि इसका ट्रायल अभी बेंगलुरु में हो रहा है।