अब ट्रोजन हॉर्स ड्रग से होगा ब्लड कैंसर का इलाज, इसे अपनाने वाला पहला देश बना यूके
यूके ने ट्रोजन हॉर्स ड्रग से ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीज़ों का इलाज शुरू कर दिया है। यह ड्रग कैंसर कोशिकाओं के अंदर घुसकर उन्हें नष्ट करता है। बकौल नैशनल इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सीलेंस, यह ड्रग पारंपरिक उपचार के बदले मल्टीपल मायलोमा (एक तरह का बल्ड कैंसर) को 3 गुना अधिक समय तक बढ़ने से रोक सकता है।