अब तक किन भारतीय क्रिकेटरों को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में किया गया है शामिल?
वीरेंद्र सहवाग और डायना इदुल्जी के आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के साथ ही इसमें भारतीय क्रिकेटरों की संख्या 9 हो गई है। सुनील गावस्कर और बिशन सिंह बेदी 2009 जबकि कपिल देव 2010 में इसमें शामिल किए गए थे। अन्य भारतीयों में अनिल कुंबले (2015), राहुल द्रविड़ (2018), सचिन तेंदुलकर (2019) और वीनू मांकड़ (2021) शामिल हैं।