अब सिर्फ PAN कार्ड से जानें अपने सभी म्यूचुअल फंड निवेश का पूरा लेखा-जोखा
लोग अब सेबी और डिजिटल तकनीक की मदद से सिर्फ पैन नंबर डालकर देख सकते हैं कि उन्होंने कहां-कहां व कितना निवेश किया है, उसका रिटर्न और पोर्टफोलियो की मौजूदा स्थिति क्या है। केफिनटेक, एनएसडीएल या सीडीएसएल की वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट सीएएस या व्यू पोर्टफोलियो ऑप्शन चुनें। पैन, रजिस्टर्ड ईमेल/मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर ओटीपी डालकर रिपोर्ट देखें।