अब होगा लखनऊ से कानपुर आधुनिक और AC वाली इलेक्ट्रिक बसों में सफर

लखनऊ और कानपुर में अब 200 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। यूपी कैबिनेट ने Net Cost Contract मॉडल पर इनके संचालन को मंजूरी दी है। हर शहर में 10-10 रूट पर AC बसें चलेंगी। निजी ऑपरेटर किराया वसूलेंगे और सरकार रूट व बिजली ढांचा उपलब्ध कराएगी। इस कदम से प्रदूषण घटेगा और यात्रियों को आरामदायक, समयबद्ध सफर मिलेगा।

Load More