अब होगी 'हल क्रांति', दिल्ली के बोट क्लब पर होगी खेती: आगरा में बीकेयू प्रवक्ता टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को आगरा (उत्तर प्रदेश) में महापंचायत में कहा, ''दिल्ली को चारों तरफ से घेर रखा है...सरकार हमारी बातों को नहीं मान रही है।" उन्होंने कहा कि अब देश में 'हल क्रांति' होगी। बकौल टिकैत, इस बार दिल्ली के बोट क्लब पर खेती होगी और देशभर से 40 लाख ट्रैक्टर वहां जाएंगे।

Load More