अभी काफी मैच बचे हैं, कुछ भी हो सकता है: KKR के प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर टीम के CEO

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने टीम के 8 मैचों में से 5 में मिली हार को लेकर कहा है, "अभी काफी मैच बचे हैं और कुछ भी हो सकता है।" बकौल मैसूर, केकेआर 2014 और 2021 सीज़न के दौरान भी ऐसी ही स्थिति में था लेकिन फिर भी दूसरे हाफ में वापसी करने में कामयाब रहा।

Load More