अभी रात है, सुबह सूरज चमकेगा: सूरज पंचोली संग खास तस्वीर शेयर कर सलमान खान

ऐक्टर सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐक्टर सूरज पंचोली संग खास तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अभी रात है, सुबह सूरज चमकेगा।" गौरतलब है, पंचोली ने 'केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ' से 4 साल बाद फिल्मों में वापसी की है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, विवेक ऑबेरॉय व आकांक्षा शर्मा ने भी काम किया है।

Load More