अभिनेता कमल हासन पहुंचे राज्यसभा, सदस्य के रूप में तमिल में ली शपथ

अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन शुक्रवार को संसद भवन पहुंचे। इस दौरान पहली बार उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में तमिल भाषा में शपथ ली। गौरतलब है, उनकी पार्टी ने डीएमके को समर्थन दिया था और इसी कारण उन्हें अब राज्यसभा में सीट मिल गई है। हासन ने इस बदलाव को समय की मांग बताया है।

Load More