अभिनेता सैफ अली खान ने बताया अपने जीवन में सफलता का मतलब
अभिनेता सैफ अली खान ने एक समिट में जीवन में सफलता के मायने बताते हुए कहा है, "नहीं चाहता कि मैं घर आऊं और बच्चे सोने जा चुके हों...ये सफलता नहीं।" उन्होंने कहा, "सफलता वह है जब आप कह सकें...मुझे घर जाना है ताकि बच्चों संग समय बिता सकूं...काम ज़रूरी है लेकिन परिवार संग पास्ता बनाना, साथ खाना...भी ज़रूरी है।"