अभिनेता जावेद खान अमरोही का हुआ निधन

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जावेद खान अमरोही का मंगलवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरोही सांस लेने की समस्या से जूझ रहे थे और वह पिछले एक साल से बिस्तर पर थे। उन्होंने 'हम हैं राही प्यार के', 'अंदाज़ अपना अपना', 'फिर हेरा फेरी', 'इश्क', 'लगान' और 'चक दे! इंडिया' समेत कई फिल्मों में काम किया था।

Load More