अभिनेता सोनू सूद की आत्मकथा 'आई एम नो मसीहा' दिसंबर में होगी लॉन्च
कोविड-19 महामारी के बीच लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर बताया कि उनकी आत्मकथा 'आई एम नो मसीहा' दिसंबर में लॉन्च होगी। किताब का कवर पेज शेयर कर उन्होंने लिखा, "यह (जितनी)...मेरी ज़िंदगी की कहानी है, उतनी हज़ारों प्रवासी मज़दूरों की भी है।" उन्होंने कहा है, "लोगों ने...मेरा नाम मसीहा रख दिया...मैं कोई मसीहा नहीं।"