अभिनेत्री जैकलीन कैरीरी की यूएस में प्लास्टिक सर्जरी के बाद हुई मौत
अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन जैकलीन कैरीरी की अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्लास्टिक सर्जरी के बाद मौत हो गई है। उनके रिश्तेदारों ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान खून का थक्का जमने से 48-वर्षीय जैकलीन की मौत हुई है। गौरतलब है, वह 1996 में अर्जेंटीना में वेंडीमिया ग्रेप हार्वेस्ट फेस्टिवल में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता की उपविजेता रही थीं।