अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने लॉकडाउन के बीच मंगेतर कोरी से गुपचुप शादी करने का किया खुलासा
अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने 'द केली क्लार्कसन शो' में खुलासा किया कि उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अपने मंगेतर कोरी ट्रान से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। उन्होंने कहा, "हमें लगा कि हम ज़िंदगीभर (शादी की) प्लानिंग करते रहेंगे और शायद कभी ना कर पाएं।" बकौल फ्रीडा, "हमने शादी की, घर गए और दोपहर में सोए।"