अभिनेत्री श्रीप्रदा का कोविड-19 जटिलताओं के कारण हुआ निधन

विनोद खन्ना और धर्मेंद्र जैसे ऐक्टर्स के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री श्रीप्रदा का बुधवार को कोविड-19 जटिलताओं के कारण निधन हो गया। सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने कहा, "यह बहुत दुखद है कि हमने एक वरिष्ठ अभिनेत्री को खो दिया।" श्रीप्रदा ने 'बटवारा' व 'धर्म संकट' जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

Load More