अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' (1978) के निर्देशक चंद्रा बारोट का 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है। उनकी पत्नी दीपा बारोट ने बताया कि वह 7 साल से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। चंद्रा बारोट ने मनोज कुमार की 'पूरब और पश्चिम' (1970) सहित कई फिल्मों के लिए बतौर सहायक निर्देशक काम किया था।