अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के लिए किया इमोश्नल पोस्ट, कहा- तुमने दुनिया को दिखा दिया

ऐक्टर अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने अभिषेक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "तुमने दुनिया को दिखा दिया (कि तुम काबिल हो)।" अमिताभ ने कहा, "एक साल में 3 फिल्में और 3 अलग भूमिकाएं...तीनों में ऐसा प्रदर्शन जो सबसे अलग हो। अभी साल खत्म नहीं हुआ...ना जाने क्या-क्या गुण और दिखाओगे।"

Load More