अमिताभ बच्चन ने बताया- वह अपने फैंस से नंगे पैर क्यों मिलते हैं
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक X यूज़र के 'भाई ऐसे कौन चलता है? चप्पल तो पहन लो पहले' सवाल का जवाब दिया है। अमिताभ ने कहा, "मैं रविवार को अपने प्रशंसकों से मिलने जाता हूं…उन्हें इज़्ज़त देेने के लिए...वे मेरे लिए भगवान समान हैं और हमें सिखाया गया है कि मंदिर में नंगे पैर जाते हैं।"