अमित शाह दिल्ली में 3000 झुग्गी प्रधानों से 11 जनवरी को करेंगे मुलाकात
खबरों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह 11 जनवरी को झुग्गी प्रधानों के साथ बैठक करेंगे। अमित शाह झुग्गी बस्तियों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार को दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी के निवासियों को अशोक विहार स्थित 'स्वाभिमान अपार्टमेंट्स' में 1675 फ्लैट्स की चाबियां सौंपीं थीं।