अमृतसर में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 21
अमृतसर (पंजाब) के मजीठा में 'ज़हरीली शराब' पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि हम घर-घर जाकर पता लगा रहे हैं कि किसने यह शराब पी है, ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके। एसएसपी के मुताबिक, मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।