अमीरों की संपत्ति मैनेज करेगा कोटक, लॉन्च की नई वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस 'सॉलिटेयर'

कोटक महिंद्रा बैंक ने नई वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस 'सॉलिटेयर' लॉन्च की है जिसकेे तहत बैंक अमीर परिवारों की संपत्ति को मैनेज करेगा। इस योजना में बैंक अधिकतम 14-सदस्यीय परिवार को ₹7.5 करोड़ तक का प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट, एक्सक्लूज़िव हेल्पलाइन, निवेश सलाह, टैक्स प्लानिंग जैसी सुविधाएं देगा। इसके लिए परिवार की न्यूनतम आय ₹75 लाख (वेतनभोगी) या ₹1 करोड़ (स्व-रोज़गार) होनी चाहिए।

Load More