अमेरिका की एक फ्लाइट में फातिमा सना शेख को पड़ा था दौरा, उन्होंने बताया किस्सा

अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने बताया है कि एक बार अमेरिका जाते वक्त फ्लाइट में उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ने लगे थे और दुबई एयरपोर्ट पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने कहा, "मुझे एक साथ दो तरह की दवाएं दी गईं...दौरे रुके नहीं।" उन्होंने बताया, "मुझे हाई डोज़ दिया गया था...मैं पूरी तरह नशे में चली गई थी।"

Load More