अमेरिका की ध्रुवी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का खिताब

अमेरिका की कंप्यूटर इंफॉर्मेशन सिस्टम की छात्रा ध्रुवी पटेल को मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 का विजेता घोषित किया गया है। ध्रुवी ने बताया है कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री और यूनिसेफ की ऐम्बैस्डर बनना चाहती हैं। सूरीनाम की लिसा अब्दोएलहक को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया है जबकि नीदरलैंड्स की मालविका शर्मा को प्रतियोगिता में सेकेंड रनर-अप चुना गया है।

Load More