अमेरिका के बैंक में आपत्तिजनक हालत में दिखा कपल, वीडियो वायरल होने के बाद बैंक ने मांगी माफी

टेनेसी (अमेरिका) के जॉनसन सिटी में ईस्टमैन क्रेडिट यूनियन बैंक ने एक वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी है जिसमें एक ब्रांच के अंदर एक कपल आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है। दोनों एक कमरे में थे लेकिन फ्रॉस्टेड ग्लास (कांच) के कारण उन्हें देखा जा सकता था। फिलहाल साफ नहीं है कि वे स्टाफ मेंबर्स थे या ग्राहक।

Load More