अमेरिका के बीच पर बहकर आई दुर्लभ 'डूम्सडे फिश', तस्वीरें आईं सामने

स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी ने कैलिफोर्निया (अमेरिका) के समुद्र तट पर बहकर आई दुर्लभ ओरफिश ('डूम्सडे फिश') की तस्वीरें ट्वीट की हैं। 9-10 फीट लंबी ओरफिश को संस्थान के एक डॉक्टरेट छात्र ने देखा था। इससे पहले अगस्त में कैलिफोर्निया के तट पर एक ओरफिश मिलने के 2 दिन बाद लॉस ऐंजिलिस (अमेरिका) में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

Load More