अमेरिका के भारत पर 50% टैरिफ का iPhone 17 की कीमतों पर क्या होगा असर?
एप्पल सितंबर में आईफोन 17, आईफोन 17प्रो, आईफोन 17प्रो मैक्स और आईफोन 17 एयर को लॉन्च कर सकती है। अमेरिका द्वारा भारत से इंपोर्ट पर लगाए गए 50% टैरिफ फिलहाल आईफोन्स पर लागू नहीं हैं लेकिन अगर आईफोन्स को इस टैरिफ के दायरे में लाया गया तो आईफोन 17 की कीमतें पिछले मॉडलों की तुलना में ज़्यादा हो सकती हैं।