अमेरिकी टैरिफ से बचने के लिए चीन अपने सामान पर 'मेड इन कोरिया' का लगा रहा है स्टिकर

दक्षिण कोरिया की सीमा शुल्क एजेंसी ने कहा है कि अमेरिका के टैरिफ से बचने के लिए विदेशी उत्पादों को कोरियाई स्टिकर के पीछे छिपाकर निर्यात करने के प्रयास बढ़ गए हैं। बकौल एजेंसी, मुख्य रूप से यह अवैध निर्यात चीन से किए जा रहे हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में 29.5 बिलियन वोन ($20.81 मिलियन) मूल्य के उल्लंघन पाए हैं।

Load More