अमेरिकी निवेश फर्म KKR समर्थित लीप इंडिया ने ₹2400 करोड़ के IPO के लिए दाखिल किया DRHP
अमेरिकी निवेश फर्म केकेआर द्वारा समर्थित सप्लाई चेन कंपनी लीप इंडिया ने सेबी के पास ₹2,400 करोड़ के आईपीओ के लिए डीआरएचपी (ड्राफ्ट पेपर्स) दाखिल किया है। इस आईपीओ के तहत ₹400 करोड़ के फ्रेश शेयर और केकेआर, वर्टिकल होल्डिंग्स व अन्य निवेशकों द्वारा ₹2000 करोड़ के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के ज़रिए बेचे जाएंगे।