अमेरिका में AI से संचालित रोबोट 'एलिमेंट' ने खेतों से हटाए खरपतवार

अमेरिका में मज़दूरों की कमी के चलते खेतों में खरपतवार की समस्या से निपटने के लिए स्टार्टअप एगेन ने एआई से संचालित रोबोट 'एलिमेंट' तैयार किया है। इन रोबोट को हाल ही में कैलिफोर्निया में कपास के खेत में खरपतवारों को उखाड़ते देखा गया। कंपनी का दावा है कि ये रोबोट हानिकारक रसायनों को फसलों से दूर रख सकते हैं।

Load More