अमेरिका में आप कितना निवेश करेंगे?: वाइट हाउस में डिनर के दौरान टिम कुक से ट्रंप
वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ डिनर के दौरान एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि वह (ट्रंप) टेक लीडर्स को अमेरिका में निवेश का मौका दे रहे हैं। इसपर ट्रंप ने उनसे कहा कि आप घर वापसी कर रहे हैं और पूछा कि यहां कितना निवेश करेंगे? बकौल कुक, वह $600 बिलियन निवेश करेंगे।