अमेरिका में निर्दोष साबित हुआ शख्स, हत्या के गलत आरोप में जेल में बिताए 3 दशक

हवाई (अमेरिका) में 30-साल तक हत्या के गलत आरोप में जेल में बंद शख्स को डीएनए सबूतों के आधार पर रिहा कर दिया गया है। 1994 में हत्या के आरोप में उसे दोषी ठहराया गया था लेकिन नए डीएनए सबूतों के आधार पर अदालत ने उसकी रिहाई का आदेश दिया। शख्स को बिना परोल के उम्रकैद की सज़ा मिली थी।

Load More