अमेरिका में भारत का असर कम करना है तो सुंदर औरतों को पब भेजे पाक: पूर्व पीसीबी चीफ
भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच पूर्व पीसीबी चीफ नजम सेठी ने कहा है कि अमेरिका में भारत का असर कम करना है तो हमें वहां ऐसी सुंदर महिलाएं भेजनी होंगी जो 'पब जा सकें'। उन्होंने कहा, "हमारे राजनयिक सक्षम नहीं हैं...कि भारत के कूटनीतिक हमले का जवाब दे सकें। आपको वहां के कल्चर की समझ होनी चाहिए...यही असली कूटनीति है।"