अमेरिका में महिला उबर ड्राइवर ने रास्ते को लेकर हुई बहस के बाद यात्रियों पर तानी बंदूक
मियामी (अमेरिका) में एक महिला उबर ड्राइवर ने डायरेक्शन बताए जाने को लेकर हुए विवाद के बाद 2-यात्रियों पर बंदूक तान दी और उन्हें कैब से उतार दिया। क्रिसी सेलेस नामक महिला ने इसका वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह काफी भयावह घटना थी। बकौल सेलेस, शायद ड्राइवर की आंखों को लेकर उसकी टिप्पणी के चलते वह नाराज़ थी।