अमेरिकी मिलियनेयर ब्रायन जॉनसन ने हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चेंबर में शिफ्ट किया अपना ऑफिस

जवान दिखने के लिए ₹17 करोड़/वर्ष खर्च करने वाले अमेरिकी मिलियनेयर ब्रायन जॉनसन ने अपना ऑफिस हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चेंबर में शिफ्ट कर लिया है। हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी में चेंबर के अंदर हाई प्रेशर में प्योर ऑक्सीजन दी जाती है। ब्रायन का कहना है कि इस थेरेपी से सेनेसेंट सेल्स (वृद्ध कोशिकाओं) में 21% की कमी आती है।

Load More