अमेरिकी शेयर बाज़ार में मचा हाहाकार, ट्रंप के टैरिफ से बढ़ी खतरे की आशंका
अमेरिकी शेयर बाज़ार सूचकांक नैसडैक और एसऐंडपी 500 सोमवार को 6-महीने से अधिक समय के निचले स्तर पर पहुंच गए। अमेरिकी समयानुसार सुबह 9:44 बजे एसऐंडपी 500, 81.90 अंक गिरकर 5,499.04 और नैसडैक 409.48 अंक गिरकर 16,913.52 पर आ गया। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ पर आगामी घोषणाओं की चिंताओं के बीच निवेशकों की बिकवाली से यह गिरावट आई है।