अमेरिकी शख्स ने 78 घंटे 30 मिनट तक लगातार खेला वीडियो गेम, बनाया विश्व रिकॉर्ड
अमेरिका के न्यू जर्सी के जस्टिन ओ'डॉनेल नामक शख्स ने 78 घंटे और 30 मिनट तक लगातार वीडियो गेम खेला और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने 'वर्ल्ड ऑफ वॉरक्राफ्ट' नामक वीडियो गेम खेला था और इससे पहले इस गेमिंग सत्र में 59 घंटे और 20 मिनट तक गेम खेलने का विश्व रिकॉर्ड था।