अमेरिका संग तनाव कम करने के लिए मस्क ने UN में की ईरानी राजदूत से मुलाकात: रिपोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उन्हें सरकारी दक्षता विभाग का प्रमुख नियुक्त किया था। यह मुलाकात इस बात पर चर्चा करने के लिए हुई थी कि ईरान-अमेरिका के बीच तनाव को कैसे कम किया जाए।